Picsart 24 07 29 19 20 48 958

​PM ​कुसुम योजना का फॉर्म भरने पर किसान के साथ 1 लाख 24 हजार की ठगी

Picsart 24 07 29 19 20 48 958

शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस की साइबर शाखा से आ रही है। जहां एक किसान के साथ कुसुम योजना के नाम ठगी हो गई। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें जनता और किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए कई योजनाओं को लागू कर रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को ऑनलाइन ही एप्लाई करना पढ़ रहा है। इसी का फायदा ठग भी उठा रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी का मामला शिवपुरी में सामने आया है।

बता दे कि ठगों ने ऑनलाइन फॉर्म एप्लाई करने के नाम 1 लाख 24 हजार 600 रूपए की ठगी कर ली गई। हद तो तब हुई जब किसान ने ठगी की शिकायत एसपी ऑफिस की साइबर शाखा में की, लेकिन इसके बावजूद किसान से ठगों द्वारा ओर पैसों की मांग की जा रही है। पीड़ित किसान ने आज फिर साइबर शाखा में पहुंचकर ठगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन के रहने वाले किसान लोकेन्द्र सिंह चौहान पुत्र जसरथ सिंह चौहान ने बताया कि उसने कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एक वेबसाइट पर एप्लाई 22 जुलाई को किया था। फॉर्म भरने के दौरान उसने ऑनलाइन 5 हजार 600 रूपए का भुगतान कर दिया था। इसके बाद ठगों ने 4 हजार, 49 हजार और 30 हजार रूपए उनके खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। लेकिन सब्सिडी के पैसे खाते में नहीं आए।

बाद में पता चला कि जिस वेबसाइट से उसने कुसुम योजना के लिए फॉर्म भरा था। वह वेबसाइट ही फर्जी थी। इसकी शिकायत एक दिन बाद इसने एसपी ऑफिस की साइबर शाखा में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठगों के मोबाइल नंबर भी चालू है। उनके द्वारा अभी भी शिकायत के बाद बेखौफ होकर पैसों की मांग की जा रही है। इसी की शिकायत लेकर आज वह पुनः एसपी ऑफिस की साइबर शाखा पहुंचा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *