swatantrashivpuri 13

नाग- नागिन के जोडा में से एक ने 11 वीं क्लास की 17 साल की छात्रा को डस लिया,अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक मौत हो गई

swatantrashivpuri 13
swatantrashivpuri 13

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के सुरवाया गांव से आ रही है। जहां आज सुबह एक 11 वीं क्लास की छात्रा को नाग ​नागिन के जोडे में से एक ने काट लिया। जिससे परिजन छात्रा को लेकर अस्पताल के लिए दौडे। परंतु जब तब वह अस्पताल पहुंचे छात्रा ने दम तोड दिया। इस मामले में परिजनों ने छात्रा का अस्पताल मेें चैकअप कराया। परंतु मौत हो जाने के बाद चिकित्सकों ने उसकी लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह कक्षा 11 की छात्रा नीलू गुर्जर उम्र 17 साल अपने घर में पलंग पर सो रही थी। तभी सुबह उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने बताया है कि उनके घर में उन्होंने एक नाग और नागिन के जोडे को देखा था। जिसके चलते किसी एक ने उसको काटा है। जब तक परिजन उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे। जब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *