swatantrashivpuri 5

मजदूरी के पैसों से खरीदना पड रहा है राशन, PDS माफिया दो माह का राशन डकार गया

swatantrashivpuri 5

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के झिरी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एकजुट होकर पोहरी एसडीएम से राशन दिलाए जाने की मांग की हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि राशन की दुकान के सेल्समैन ने पिछले दो माह से राशन नहीं बांटा है। जिससे गरीब आदिवासियों को बाजार से अनाज खरीदना पढ़ रहा हैं।

झिरी गांव की रहने वाली महिला रामा ने बताया कि पिछले दो माह से राशन की दुकान के सेल्समैन महेश रावत ने राशन वितरित नहीं किया गया। सेल्समैन द्वारा कभी मशीन को खराब बता दिया जाता हैं और कभी राशन उपलब्ध नहीं होने की बात कह दी जाती हैं। कई ग्रामीणों के फिंगर लगवाने के बावजूद राशन नहीं दिया जाता हैं। जबकि निश्चित तारीख को सभी ग्रामीणों को राशन उपलब्ध होना चाहिए।

राशन की दुकान से राशन न मिलने के चलते दिन भर की मजदूरी के पैसों से बाजार से राशन खरीदना पढ़ रहा हैं। इसी के चलते आज सभी ग्रामीण राशन की दुकान का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दुकान के सेल्समैन पर एफआईआर की मांग सहित दो माह का राशन दिलाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे हैं।

बता दें कि जब ग्रामीण एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे। तभी सूचना मिलते ही राशन की दुकान का सेल्समैन महेश रावत भी एसडीएम ऑफिस पहुंच गया था। सेल्समैन का कहना था कि वह आज राशन वितरित कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग शराब पीकर दुकान पर हंगामा करने लगे थे। इसके चलते राशन की दुकान को बंद करना पड़ा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *