swatantrashivpuri 3

गोपालपुर के दो भाई उसकी बहन को बाई​क से भगाकर ले गए, पुलिस ने कार्यवाही नहीं कर रही

swatantrashivpuri 3

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज युवती के ​परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए परिजनों ने बताया है कि बह ग्राम अमोला के निवासी है और उनकी बेटी 10 जून को अपने घर से अचानक गायब हो गई। इस मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया। परंतु तभी परिजनों ने अपने स्तर से पता किया तो सामने आया कि उनकी बेटी की बात गोपालपुर के दिलीप धाकड से होती थी।

जिसके चलते जब गांव में पता किया तो सामने आया कि उनकी बेटी को दिलीप धाकड और उसका भाई अतरसिंह धाकड अपने साथ बाईक से ले गए है। जब पीडित परिजन पुलिस के पास आरोपीयों के बारे में बताने पहुंचे तो पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। जिसके चलते परिजन इन युवकों के घर भी पहुंचे। परंतु परिजनों ने उसे गाली गलौच कर भगा दिया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *