swatantrashivpuri 1

कुम्भराज का स्मैक तस्कर 7 लाख की स्मैक को शिवपुरी में खफाने की तैयारी में था,पुलिस ने दबौचा

swatantrashivpuri 1
swatantrashivpuri 1

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां सिटी कोतवाली पुलिस को स्मैक के मामले मेें बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्मैक के एक तस्कर को 7 लाख रूपए की स्मैक के साथ दबौच है। उक्त आरोपी 35 ग्राम स्मैक को ​गुना के कुम्भराज से लेकर शिवपुरी आया था और यहां उसे बेचने की तैयारी में था। तभी पुलिस ने आरोपी को दबौच लिया।

शिवपुरी में जब से सिटी कोतवाली की कमान रोहित दुबे ने संभाली है तब से कोतवाली पुलिस ने लगभग 26 से अधिक स्मैक के तस्करों को दबौचा है। इसी बीच आज कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को सूचना मिली कि कटमई तिराहा पर मोहना की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी।

आरोपी ने अपना नाम राजमल मीणा पुत्र हरीप्रसाद मीणा उम्र 27 साल बताया था। आरोपी गुना जिले के कुम्भराज थाना क्षेत्र के कान्दाखेड़ी गांव का रहने वाला हैं। पुलिस ने 7 लाख की 35 ग्राम स्मैक और एक बाइक जब्त कर आरोपी राजमल मीणा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। पुलिस आरोपी से स्मैक के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *