SHIVPURI NEWS- भैसों को बचाने के फेर में ट्रेन की चपेट में आ गई महिला,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 60 साल की महिला की जान भैसों को बचाने के फेर में चली गई। महिला ट्रैन की चपेट में आ गई थी। जिसके चलते उसकी कटने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है कि गुढ़ा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय मानो बाई पत्नी अनरथ यादव आज सुबह अपनी भैसों को चराने निकली हुई थी। इसी दौरान ले गुना बाइपास श्रीनाथ होटल के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह 11 बजे कुछ भैंसे पटरी पर पहुंच गईं थी।
इसी दौरान शिवपुरी से गुना की पैसेंजर ट्रेन भी आती दिखाई दी। ट्रेन से भैसों को बचाने के लिए मानो बाई पटरी पर पहुंच गई। मानो बाई ने अपनी भैंसों को बचा लिया। हालांकि, खुद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।