2 लाख की अवैध शराब के साथ रामनिवास गिरफ्तार: 10 हजार नगदी के साथ जुआ खेल रहे 7 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने 2 लाख रूपए की अवैध शराब के साथ शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2024 की शाम थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुहारी मे कंजर डेरा मे कंजर लोग अवैध रुप से शराव उतार रहा है तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है उक्त सूचना पर से ग्राम मुहारी मे कंजर डेरा पर दविश दी गई तो आरोपी रामनिवास पुत्र कैलाश कंजर उम्र 32 साल निवासी कंजर डेरा मुहारी थाना खनियाधाना को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से मौके पर 12 प्लास्टिक के ड्रम जिनमे करीबन 2400 लीटर लहान कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये भरा था मौके पर नष्ट किया गया। एक कच्ची शराब बनाने की लौहे की भट्टी व 2 प्लास्टिक की कैने जिनमे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 100 लीटर कीमती 50 हजार रुपये मिली। शराब को जब्त कर आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश चन्द्र शर्मा, सउनि गुलसन सोनकर, प्रआर नरेन्द्र सिह पाल की सराहनीय भूमिका रही।
7 जुआरियों को 10 हजार रूपए के साथ पकड़ा
इसके साथ ही पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए गल्ला मण्डी के सामने हारजीत का दाव लगाते 10950 रूपए एक तास की गड्डी जप्त कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आऱोपियों के विरूध्द जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।