बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट को देखने के दौरान युवक को लगा करंट,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सिरसौद गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी ने आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव का रहने वाला 40 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा मंगलवार की शाम अपने घर था। इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट हो गया था। जब जगदीश ने बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट को देखना चाहा तभी बिजली का एक तार जगदीश के शरीर से टकरा गया था। जिस वक्त जगदीश को करंट लगा उस वक्त जगदीश की पत्नी अपने बच्चों को लेने बाहर गई हुई थी।
बता दें कि इधर बिजली का तार जगदीश के शरीर से चिपका रहने के चलते जगदीश अचेत हो गया था। जब पत्नी घर पर पहुंची तब जगदीश अचेत अवस्था में उसे पड़ा हुआ मिला था। इसके बाद जगदीश को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर परिजन पहुंचे थे। जहां मंगलवार की रात जगदीश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर आज बुधवार को जगदीश के शव का पोस्टमार्टम कराया है।