Picsart 24 07 23 22 08 01 043

SHIVPURI में रैलेवे ट्रेक पर मिली लाश को पुलिस ने दफनाया: परिजनों ने निकलवाकर फिर दफनाया

Picsart 24 07 23 22 08 01 043

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है। जहां पुलिस ने सोमवार रात दफनाए गए शव को बाहर निकलवाकर 3 घंटे बाद फिर से दफना दिया। युवक की मौत शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 7 दिन पहले हो गई थी। पहचान नहीं होने पर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया था। पुलिस द्वारा जारी फाेटो को देखकर सोमवार शाम परिजन पुलिस के पास पहुंचे और दफन शव को बाहर निकलवाने की बात कही। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकला गया, 3 घंटे बाद फिर से मुस्लिम समाज से आने के कारण रस्म अदायगी के बाद बॉडी को दफनाया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार 13 जुलाई को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। माैके पर पहुंचे तो युवक ट्रैक पर लहूलुहान पड़ा था। वह इंटरसिटी की चपेट में आ गया था। काफी खोजबीन के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में फोटो को सभी थानों में सर्कुलेट की और सार्वजनिक की गई। अ गले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया।

सोमवार शाम कुछ लोग फिजिकल थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को जिस युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी, वह हमारा बच्चा है। उसका नाम गुन्नू पुत्र राजा कुरैशी उम्र 20 साल निवासी सईसपुरा है। गुन्नू मूकबधिर था। गुन्नू 18 जून को भी घर से कहीं चला गया था, लेकिन बाद में वापस आ गया था। गुन्नू 12 जुलाई को फिर से वह लापता हो गया था। 13 जुलाई की उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों ने गुन्नू की लापता होने की शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुन्नू की भतीजी मोबाइल पर कुछ सर्च कर रही थी, इसी दौरान गुन्नू की बॉडी उसे दिखी। उसने कपड़ों से उसकी पहचान की। गुन्नू का पता चलने के बाद हम कोतवाली थाने पहुंचे। जहां फोटो से गुन्नू की पहचान हुई। पहचान के बाद तहसीलदार, पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मुक्तिधाम के पास दफनाए शव को सोमवार शाम 6 बजे बाहर निकाल कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने 3 घंटे बाद रात 9 बजे रीति-रिवाज के साथ कब्रिस्तान में उसे सुपुर्दे खाक कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि गुन्नू को सुनने और बोलने में दिक्क्त थी, संभवत: इसी कारण वह ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाया होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *