SHIVPURI NEWS : बहू से बोला जेठ- मेरी शादी करा दो, बहू ने मना किया तो फिर…

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक जेठ ने अपनी बहू के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने जेठ पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सरोज पत्नि पंकज परिहार उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 बैराड़ ने थाने पहुंचकर बताया कि आज रविवार सुबह वह अपने घर का काम कर रही थी तभी उसका जेठ मोहरसिंह परिहार बहां आ गया और बोला कि, मेरी शादी कराओ और गाली गलौज करने लगा।
जब बहू ने गाली गलौज करने से मना किया तो जेठ बहू की मारपीट करने पर आमदा हो गया। इसके बाद अन्य परिजनों ने बीचबचाव किया और पीडित ने बैराड़ थाने में जेठ के खिलाप मामला दर्ज कराया है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      