BAIRAD NEWS-एक पेड़ मां के नाम अभियान: बैराड़ तहसील में लागए 71 पौधे

बैराड़। नगर परिषद बैराड की संयुक्त टीम ने तहसील परिसर में देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाएं एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रकृति का कर्ज चुकाने के अभियान के तहत तहसीलदार दृगपाल सिंह वैस के सानिध्य में सब रेंज बैराड़ के सहयोग से भाजपा प्रदेश कार्यसमीति सदस्य केशव सिंह तोमर की उपस्थिति में राजस्व विभाग के कर्मचारी सीएमओ महेश चंद्र जाटव, तहसील के कोटवारों एवं पत्रकारों व समाजसेवियों द्वारा 71 छायादार शीशम नीम बरगद आदि पौधों का रोपण किया गया एवं उनकी सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
पौधारोपण के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमीति सदस्य केशव सिंह तोमर ने उपस्थित लोगों से कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है जिससे पर्यावरण की शुद्धि के साथ जीवन की सांसों की भी शुद्धि होती है। पौधारोपण के अवसर पर तहसीलदार दृगपाल सिंह बैस ने कहा कि जिस तरह पौधे लगाना आवश्यक है उसी तरह पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा आवश्यक है। पौधे लगाने वालों का दायित्व है वह उन्हें किसी न किसी रूप में निभाएं।
पौधारोपण के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा,युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनीष वंसल,पत्रकार भगवती सिंघल, माखन सिंह धाकड़, सतीश धाकड़, आदेश बालौठिया, रिंकू पंडित सहित तहसील के कोटवार, पटवारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।