BAIRAD NEWS: बाप-बेटे सोते रह गए और चोर मोबाईल और जेब से नगदी ले गया, स्मैकचियों पर संदेह

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शनिवार रविवार की रात एक युवक के घर पर चोरों ने दावा बोल दिया है। जहां चोरो ने घर से मोबाईल सहित नगदी को पार कर दिया है। पीडित ने इसकी शिकायत रविवार सुबह बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है। पीड़ित ने स्मैकचियों द्धारा चोरी करने का संदेह जताया है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र ओझा निवासी पुराना बैराड़ गांव कालामढ़ ने बताया कि आज रात करीब 3 से 4 बजे मेरे पिताजी कन्हैया ओझा एवं मेरा भाई अनिल ओझा दोनों कमरे के बाहर मेरे स्वंय के घर पर सो रहे थे और मेरे पिताजी के कपड़े वहीं पर रखे थे और साथ ही भाई का मोबाईल और पर्स भी रखे थे जिनको रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुरा लिया गया है जिसमें एक ओप्पो का मोबाईल और उसके पर्स में रखे करीब 700 रूपये थे और पिताजी के जेब से भी लगभग 3 हजार रूपए निकाल लिये गये।
पीड़ित नरेन्द्र ने बताया कि हमारे मोहल्ले में लगातार चोरियों के होने का कारण स्मैक का नशा करने और बेचने बाले है। बता दे कि बैराड़ थाना पुलिस इन पर शिकंजा कसने का कितना भी प्रयास कर रही हो लेकिन बैराड़ में स्मैकचियों का दबदबा आज भी बना हुआ है।
बताया गया है कि बैराड क्षेत्र में स्मैक का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। जिससे आज की युवा पीड़ी के साथ उनका परिवार बर्बादी की कगार पहुंच गया है। इतना ही नहीं इसका नशा व्यक्ति को अपराध करने पर विवश कर देता है। जिसका खामियाजा बैराड़ क्षेत्रवासी भु्गत रहे है। स्मैक का करोबार और नशेड़ी जितने बड़ रहे है चोरियों सहित बड़े बड़े अपराध कराने का न्यौता बैराड़ पुलिस के संरक्षण में दिया जा रहा है।