SHIVPURI NEWS – बस स्टैंड की रैलिंग में करंट फैलने से 2 गौवंश की मौत

शिवपुरी। खबर शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड से आ रही है। जहां रैलिंग में करंट फैलने से दो गौवंश की मौत हुई है। यह घटना देर रात घटित हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासनिक अमले को दी गई। बता दें बस स्टैंड अव्यबस्थाओं की भेंट चढ़ा हुआ है। यहां नगरपालिका ने वसूली के लिए एक ठेकेदार को ठेका दे दिया है। लेकिन नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड में फैली अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित नहीं किया गया।
बता दें बारिश के मौसम में बस स्टैंड में जल भराव की स्थिति बन जाती है। बताया गया है कि देर रात बस स्टैंड के पिछले हिस्से में पार्क के लिए लगाईं हुई रेलिंग में करंट फैल गया। इस करंट की चपेट में आने से एक बैल और बछड़े की मौत हो गई।
बता दे कि रात्रि में कुछ सवारियों ने मृत गौवंश की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए और जमकर नगरीय प्रशासन को जमकर कौसा गया। गौरतलब है कि बस स्टैंड पर व्याप्त गंदगी और अव्यस्थाओं की ओर न ही नगर पालिका ने ध्यान दिया है और न ही प्रशासन की नजर पढ़ी है।