Picsart 24 07 05 18 22 17 332

शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना में तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव एवं दीक्षारंभ समारोह का समापन

Picsart 24 07 05 18 22 17 332

शिवपुरी। शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना में तीन दिवसीय प्रवेश-उत्सव एवं दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे खनियांधाना टीआई आई सुरेश शर्मा रहें, तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभगीदारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप लाक्षाकार ने की।

कार्यक्रम में खनियाधॉना प्राचार्य डा. मनोरमा पाराशर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ का अभिनन्दन किया गया एवं खनियाधाना के विजन से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि टी. आई सुरेश शर्मा द्वारा नवीन अपराधिक अधिनियम 2023 से संबंधित महत्तवपूण जानकारी प्रदान की गई एवं सामाजिक नियन्त्रण में पुलिस की भूमिका व

महत्तव पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लवलेश कुमार द्वारा किया गया। डॉ. अलका सिंह कुश्वाह ने भी विधार्थियो को अपनी आत्मरक्षा की जानकारी देते हुऐ बताया कि हमे आत्मनिर्भर एवं अपनी सुरक्षा स्वंय करनी चाहिए। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना का समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राऐ उपस्थित रहें।।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *