गैस रिपिल करते समय मारुति वैन में लगी आग, देखते ही देखते आग का गोला बन गई, जलकर हुई राख

शिवपुरी । खबर जिले के भौती थाना अंतर्गत से आ रही है जहां एक मारूती बैन में गैस रिफिल करते समय अचानक आग लग गई। वैन में गैस रिफिल करते समय एकाएक आग भड़क गई। आग को देख हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु तब तक वैन पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी।

बताया गया है कि भौंती नगर के सिरसौद रोड पर स्थित दुकान के बाहर नीरज गुप्ता की वैन का चालक एलपीजी सिलेंडर के जरिए वैन में गैस रिफिल कर रहा था इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते गैस रिफिल करते समय आग भड़क गई देखते ही देखते वैन आग के गोले में तब्दील हो गए ग्रामीणों ने वैन में भड़की आग पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु उनका यह प्रयास सफल रहा।

बताया गया है कि जिस स्थान पर वैन में आग लगी थी उसके नजदीक कई दुकानें थी जिनमें आग लगने का खतरा मंडरा रहा था मौजूद लोगों ने एक अन्य लोडिंग वाहन की मदद से वैन को रस्सी से बांधकर बीच सड़क पर खींच कर खड़ा कर दिया इस दौरान वैन आग का गोला बनी रही इसके बाद वैन पर पुनः पानी डालकर जैसे तैसे वैन में भड़की आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाया गया।

गौरतलब है कि करैरा और पिछोर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से एलपीजी गैस से संचालित की जा रही है इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अन्य वैन भी सवारी वाहनों के रूप में काम करती है जो एलपीजी गैस सिलेंडर से संचालित की जाती है बीते वर्ष भी एक वैन में भौती क्षेत्र में आग लगी थी जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से टल गया था और आज फिर एक बार बड़ा हादसा होते होते टल है। भौंती थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *