SHIVPURI का दंपत्ति और उनका मासूम बच्चा इंदौर में झुलसा: शिवपुरी अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गणेशखेड़ा गांव के रहने वाले पति-पत्नी और उनका दो साल का बच्चा इंदौर में शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आने से झुलस गए। बच्चे को दूध गर्म करते हादसा हुआ। दंपती सहित उनके बच्चे को शिवपुरी के जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पति-पत्नी मजदूरी के लिए गांव छोड़कर शहर में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार गणेशखेड़ा गांव का रहने वाला छोटू राम लोधी अपनी पत्नी पूजा और अपने दो साल के बच्चे रिहान के साथ इंदौर में रहकर मजदूरी करता है। वह वहीं किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शनिवार सुबह छोटू अपने बच्चे के लिए दूध गर्म कर रहा था। इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर की लेजम में आग लग गई। हादसे के समय कमरे में छोटू की पत्नी पूजा और उसका बेटा रिहान भी मौजूद थे। दोनों मां-बेटे आग की चपेट में आ गए थे। दोनों को आग से बचाने के लिए छोटू ने प्रयास किए और तीनों ने जैसे तैसे कमरे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
बता दे कि दंपती और उनका बेटा आग में बुरी तरह झुलस गए थे। तीनों को पड़ोसियों ने इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया था। इसकी सूचना गणेशखेड़ा गांव में रह रहे छोटू के पिता संग्राम सिंह लोधी को दी गई थी। संग्राम सिंह लोधी ने बताया कि इंदौर में उचित व्यवस्था के आभाव के चलते वह इंदौर से अपने बेटे-बहू और नाती को इंदौर से शिवपुरी लेकर पहुंचा। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। यहां तीनों का उपचार जारी है।
