मतदाता 13 फोटोयुक्त दस्तावेज मेंसे एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान: सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 04 गुना में शामिल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1488 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की गई। मतदान दल शा.पी.जी.कॉलेज शिवपुरी से मतदान सामग्री के साथ अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। आज 7 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है। सभी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। जिसमें पंखे, कूलर, पेयजल और छाया के लिए व्यवस्था की गई है। पेयजल के लिए मटके रखवाए गए हैं।

लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 7 मई को मतदान के बाद शा.पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में ही ईवीएम मशीनें विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी। ज्ञात हो लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुना लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मेडिकल किट भी तैयार कराई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि 1647 मतदान दल गठित किए गए हैं। जिले में 1488 मतदान केंद्र हैं। महिला प्रबंधकीय 154 बूथ हैं और पांच दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। 70 माइक्रो आब्जर्वर और 167 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। जिले में कुल 1488 मतदान केंद्र है जिसमें करेरा में 310, पोहरी 299, शिवपुरी में 294, पिछोर 297 और कोलारस में 288 मतदान केंद्र हैं। इनमे से 850 से अधिक मतदान केन्द्रों पर कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। निगरानी के लिए टीम गठित की गई है। कम्युनिकेशन टीम द्वारा मतदान केंद्रों पर सतत संपर्क करके लगातार जानकारी ली जाएगी।

मतदाता 13 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान
निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण में 9 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानका रियाँ प्राप्त कर सकेंगे। श्री राजन ने बताया कि यदि किसी मतदाता के मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।

यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान जरूर करने का आग्रह किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।

यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान जरूर करने का आग्रह किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *