महाराज के राजकुमार ने बैलगाड़ी पर सवार होकर पिता के लिए मांगे वोट: JCB से पुष्पवर्षा-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटा महाआर्यमन सिंधिया प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रचार-प्रसार के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया हर रोज जनता से जुड़ने के लिए कुछ नया कर रहे हैं। जो जनता और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन रहे हैं। इसी कड़ी में महाआर्यमन सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें महाआर्यमन सिंधिया बैलगाड़ी पर सवार होकर वोट मांगने निकले।
बता दें कि इससे पहले महाआर्यमान सिंधिया के प्रचार-प्रसार के दौरान आदिवासी परिवार और जाटव परिवार के घर में खाना खाने का वीडियो वायरल हो चुका है। वहीं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का प्रचार-प्रसार के दौरान पेंटिंग करते और कैरम खेलने का वीडियो वायरल हो चुका है। महाआर्यमन सिंधिया लगातार क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर ट्रिपल इंजन की बनने बाली सरकार का हवाला और महीनों के काम दिनों में निपटने की बात को रखते हुए अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा को अधिक से अधिक वोट करने की अपील कर रहे है।
इसी क्रम में महाआर्यमन सिंधिया पिछोर विधानसभा नया चौराहा क्षेत्र में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा की साथ वह क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए एक बैलगाड़ी पर सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने बैलगाड़ी पर सवार होकर भाजपा को वोट करने की अपील की। वहीं क्षेत्रीय नेताओं ने जेसीबी से महाआर्यमन सिंधिया पर पुष्प वर्षा करवाई। इस दौरान जिसने भी महाआर्यमान सिंधिया को बैलगाड़ी पर देखा वह चकित रह गया।