कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक ट्रेन से कट गया और एक को नदी ने निगल लिया: 3 युवाओंं की मौत

शिवपुरी। जिले में तीन अलग अलग हादसों में तीन युवाओं की मौत हुई है। एक घटना में युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। दूसरे घटना में ट्रेन से कटकर युवक की मौत। जबकि तीसरे घटना में अज्ञात कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी। जिससे एक की मौत हो गई। इन मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अमोला थाना क्षेत्र साजौर गांव के पास महुअर नदी में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम साजौर निवासी धीरज 39 पुत्र चतुर सिंह लोधी मंगलवार सुबह गांव के पास स्थित महुअर नदी में नहाने के लिए गया था। ग्रामीणों ने मानें तो धीरज जिस जगह पानी में नहाने के लिए उतरा तो वह आधा अंदर ही धंसा रह गया और काफी प्रयास के बाद वह बाहर नही निकल पाया। आसपास नहा रहे लोगों ने जब तक धीरज को बाहर निकाला तो वह अचेत हो गया था। इसके बाद धीरज को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर बदरवास कस्बे के वार्ड – 9 के क्षेत्र में आने वाले रेलवे ट्रैक पर चंदोरिया के रहने शिवम पुत्र दिलीप बाल्मिक (19) की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। इसकी सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजनों ने पूरी जानकारी बदरवास पुलिस को दी। परिवार के लोगों के साथ आकर उन्होंने पीएम करने से इनकार कर दिया उनका कहना था। पहले हत्या का मामला दर्ज करो तब पीएम होने देंगे। वही मृतक के पिता दिलीप ने कहा कि हमारे बेटे की पेन से कटने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को राजी हुए।

कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र में गल्ला मंडी के सामने एक बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात कार ने रौंद दिया। इस घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना शाम 4 बजे की बताई गई है। जहां बाइक सवार दो युवकों को एक कार ने रौंद दिया। इस घटना एक बाइक सवार की मौत हुई है वहीं दूसरा गंभीर घायल हुआ है। फिलहाल दोनों की युवकों के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस दोनों युवकों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *