BIKE के पार्टस को खोलकर सर्विस कर रहा था मिस्त्री , अचानक BIKE में भडक गई आग,पुलिसकर्मी की तत्परता से बडा हादसा टला

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे में स्थिति डाक बंगला चौराहे के पास से आ रही है। जहां एक बाइक में अचानक से आग भड़क गई। बाइक में उठती आग की लपटों को देख बाइक मालिक सहित दुकानदार मौके से भाग खड़े हुए। वहीं अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। बता दें कि इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने तत्परता से जैसे-तैसे समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ी घटना घटने बच गई।
जानकारी के अनुसार का पिछोर कस्बे की नई बस्ती के रहने वाला बाइक मालिक हेमंत कोली अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने डाक बंगला चौराहे के पास राघवेंद्र शर्मा की मेकैनिक की दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान एक मिस्त्री बाइक के पार्ट्स को खोलकर पेट्रोल से साफ कर रहा था। तभी अचानक से आग भड़क गई। इसके बाद पलभर में आग बाइक के टैंक में भरे पेट्रोल के टैंक ने भी आग पकड़ ली थी। इसके चलते बाइक से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठना शुरू हो गई। जिसे देख बाइक मालिक और मिस्त्री मौके से भाग खड़े हुए।
तभी वहां से पिछोर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास्तव और आरक्षक हाकिम वर्मा खाना खाकर लौट रहे थे। जिन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना कर आग पर पानी-मिट्टी डालकर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बाइक में भड़की आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। मेकैनिक की दुकान के आस-पास एक एटीएम के साथ अन्य दुकानें भी थी। जो आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं। बाइक में आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इस घटना बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हुई है।