नशे के ओवरडोज ने ली 25 साल के युवक की जान: घर में पड़ी मिली रामलखन की लाश

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां महलसराय में नशे के कारण एक 25 साल के एक युवक की जान चली गई। युवक का शव उसी के घर में पड़ा हुआ मिला। देहात थाना पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया है। बता दें कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद यह एक और घटना सामने आई है।

जानकारी के अनुसार महलसराय के रहने वाले 25 साल के राम लखन आदिवासी का शव उसी के घर में पड़ा हुआ मिला। परिजन राम लखन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राम लखन मजदूरी का काम करता था लेकिन वह नशे का आदि था।

बता दें कि रामलखन की मौत किस नशे के ओवरडोज से हुई, यह बात परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को नहीं बताई है। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमॉर्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही रामलखन की मौत का असल कारण सामने आ सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *