गेंहूं की थ्रेसिंग करवा रहे 2 भाईयों को थ्रेसर ने निगल कर उगल दिया: बच गई जान, उपचार जारी-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के बामौरखुर्द गांव से आ रही है। जहां गेंहू की थ्रेसिंग करने के दौरान दो भाइयों के हाथ थ्रेसर की चपेट में आ गए। गनीमत रही एक भाई ने थ्रेसर का बैक गियर लगा दिया। जिससे दोनों भाईयों की जान बच गई लेकिन दोनों भाइयों के हाथ में गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बामौरखुर्द गांव के रहने बाले धनपाल सिंह यादव ने बताया कि रविवार की शाम खेत पर गेंहूं की फसल की थ्रेसिंग करवाई जा रहे थी। वह और उसका छोटा भाई वीरेन्द्र यादव थ्रेसर में गेंहूं की बालें डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वीरेन्द्र का एक हाथ थ्रेसर के पंखे की चपेट में आ गया था।
बताया किे जब उसके बताने पर मैने उसका हाथ खींचना चाहा तो उसका भी हाथ थ्रेसर में चला गया। इसी दौरान उसने थ्रेसर का बैक गियर डाल दिया। जिससे थ्रेसर का पट्टा उलटा चलने का कारण दोनों भाइयों के हाथ बापस बाहर आ गए। इस घटना में दोनों भाइयों के हाथों में गंभीर चोटें आईं है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।