डबरा के युवक की शिवपुरी में मौत: सड़क हादसे में 1 की मौत, दो की हालत गंभीर, ग्वालियर रैफर-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम बड़ौदी के पास हुए एक सड़क हादसे में ओमप्रकाश बघेल उम्र 48 साल निवासी डबरा इमलिया की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को पहले जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
इसके बाद हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने दोनों घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया है। जिनका इलाज अब ग्वालिया मे चल रहा है। पुलिस को इन घायलों के नाम पते भी नहीं मिल सके हैं। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement