चौकीदार की 19 साल की बेटी मां को सोता छोड़ घर से लापता-BAIRAD NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ऐचवाड़ा गांव से शुक्रवार को एक 19 वर्षीय युवती बिना बताए घर से लापता हो गई। इसके बाद परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगने के बाद परिजनों ने बैराड़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज युवती की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैराड़ थाने पहुंचे फरियादी रामस्वरुप पुत्र विष्णु कुशवाह उम्र 50 साल निवासी ऐचवाड़ा ने बताया कि मेरे 2 लड़की तथा एक लड़का है। बड़ी लड़की की मैने शादी कर दी है, मैं व मेरा लड़का देवेन्द्र शिवपुरी में किराये से रह कर चौकादारी करते हैं। मेरी पत्नि त्रिवेणी कुशवाह व मेरी छोटी लड़की भारती कुशवाह गांव ऐचवाड़ा में रहते हैं।
बीते रोज सुवह करीब 6 बजे मेरी पत्नि ने मुझे फोन पर बताया कि भारती रात से घर से कहीं चली गई है फिर मैं और मेरा लड़का गांव ऐचवाड़ा आये तो मेरी पत्नि ने बताया कि मैं और भारती कुशवाह कल को रात करीब 10 बजे खाना खा पी कर पाटौर में सो गये थे सुवह जब मेरी आंख खुली तो देखा भारती अपने विस्तर पर नहीं थी फिर मैंने पाटौर के बाहर लड़की भारती को आसपास तलाश किया नहीं मिली।
बताया कि इसके बाद मैंने व मेरे परिवार के लोगों ने भारती को गांव में तलाश किया तथा रिश्तेदारियों में फोन से पता किया तो मेरी लड़की का कोई पता नहीं चला मेरी लड़की भारती कुशवाह घर से विना बताये कहीं चली गई है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।