माइनिंग विभाग की छापामार कार्यवाही: अवैध उत्खनन का मटेरियल बेचने बाले फड़ों पर लगाया जुर्माना

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद कस्बे से आ रही है जहां शुक्रवार को माइनिंग विभाग ने रेत के अवैध फड़ों पर अचानक से छापामार कार्रवाई करते हुए फड़ों के संचालकों पर जुर्माना लगा दिया। बता दें कि रन्नौद कस्बे में पिछले काफी समय से अवैध उत्खनन का मटेरियल नियम विरुद्ध बिक्री की शिकायतें माइनिंग विभाग को मिल रहीं थीं। इसके बाद आज षह छापामार कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को माइनिंग विभाग टीम ने रन्नौद कस्बे में पिछोर रोड पर संचालित अरविंद लोधी, भूपत सिंह यादव, बल्लू राय द्वारा संचालित फड़ों पर छापामार कार्रवाई करते हुए बिक रहे बिल्डिंग मटेरियल के कागजों की जांच की तथा स्टॉक एवं शेष का मिलान किया। जहां तीनों फड़ों के संचालकों के कागजों, स्टॉक एवं शेष का मिलान में गड़बड़ी पाई गई। माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने फड़ों के संचालकों को नियमानुसार व्यवसाय करने की हिदायत दी।

माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि रन्नौद नगर में अवैध रूप से संचालित गिट्टी, रेत, ईट, भसुआ एवं सेंड फड़ों की जांच की गई। जांच में 3 फड़ो संचालकों के पास स्टॉक रजिस्टर से लेकर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। इनमें से दो फड़ों के मटेरियल की सुपुर्दगी एंव एक फड़ वाले ने साइन नहीं किया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने कहा कि तीनों फड़ संचालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *