परीक्षा का RESULT लेकर लौट रहे 9वीं कक्षा के छात्र की BIKE में जोरदार टक्कर: जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपना परीक्षा परिणाम लेकर वापस अपने गांव कुअंरपुर लौट रहे नवी कक्षा के छात्र की बाइक में सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कुंअरपुर गांव का रहने वाला ध्रुव गोस्वामी पुत्र ब्रजमोहन गोस्वामी का आज शुक्रवार परीक्षा परिणाम आया था। जिसे लेने वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर आया था। ध्रुव परीक्षा परिणाम लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक में सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
बता दें एक्सीडेंट में बाद दूसरा बाइक सवार बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल छात्र का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सिरसौद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।