भूसा भरने गए युवकों से मोबाईल छीनकर मारपीट: भूसा में जिंदा जलाने का प्रयास, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां दो मजदूर युवको ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि गांव का एक युवक हमें जबरन भूसा भराने ले गए और हमारे साथ मारपीट कर काम कराया। पैसे मांगने पर हमें जिंदा जलाने की बात करने लगे। युवको ने थाने पर इस मामले की शिकायत की सुनवाई न होने के चलते एसपी से मदद की गुहारद लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम महेंद्र आदिवासी पुत्र गोहरू आदिवासी निवासी डबिया ने बताया कि मेरे गांव का हरकिशन गुर्जर हमारे घर आया और आकर बोला की करमई गांव में मेरा भूसा पड़ा हुआ है एक ट्राली भूसा भरना है तुम्हें उसकी मजदूरी में ₹500 तुम्हें दूंगा उनकी इस बात पर मैं और नत्ये आदिवासी तैयार हो गये। और हरिकिशन के साथ करमई गांव चले गए। गांव में 3 बजे हरिकिशन का भूसा ट्रॉली में भरकर हम जैसे ही फ्री हुए तभी वहां पर धर्मवीर गुर्जर उसके भाई छोटू गुर्जर और रमन गुर्जर पुत्र जय किशन गुर्जर वहां पर आए और अब हमारी ट्राली में भी भुस भरो, इस पर जब हमने कहा कि गाली देकर हमसे क्यों बात कर रहे हो तो उन्होंने हमें भुस के ढेर पर डालकर लात घूसों में बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद छोटू गुर्जर और धर्मवीर गुर्जर ने नत्ये आदिवासी को उठाया और झूला बनाकर उसे भुस के ढेर पर पटका, उसके बाद छोटू गुर्जर ने माचिस की काड़ी जलाई और कहा कि आज इसे भुस में जलाकर मार डालते हैं। और जैसे ही वह जलाने को हुआ तब तक उसके भाई ने आवाज दी और वह पीछे चला गया। उन्होंने हमसे जबरन हमारे मोबाइल छीन लिए और अपनी उसकी ट्रॉली भरवाई।
जिसकी मजदूरी के भी पैसे हमें नहीं दिए और काम करने के बाद हमें धमकी दी कि अगर कहीं भी शिकायत करने पहुंचे तो तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बाद पीडित शुक्रवार को शिवपुरी एसपी से मदद की गुहार लेकर पहुंचे और आवेदन सौंपकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।