LIC एजेंट राजेश कुशवाह के साथ मारपीट कर बसूली के 80 हजार रूपए लूटे, आरोपी रिश्तेदार ही निकले

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में बीते शाम दो युवकों ने एलआईसी के एजेंट के साथ मारपीट करते हुए उससे 80 हजार रूपए छीन लिए। इस मामले की शिकायत पीडित एजेंट ने पोहरी थाना पुलिस को की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक राजेश उम्र 32 साल पुत्र धनीराम कुशवाह निवासी गोंदोली शुक्रवार की दोपहर पोहरी से शिवपुरी की और लौट रहा था। रास्ते में पीछे से बाइक पर दो युवक लहराते हुए गाड़ी चलाते हुए आए निकले। जिसपर राजेश ने उनसे कहा कि अगर उन्हें मरने की जल्दी है तो वह मर जाए दूसरे को क्यों मारना चाहते हो। इसी बात को लेकर आरोपीयों ने एलआईसी एजेंट के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद आरेापी वहां से भाग गए। राजेश ने बताया है कि जब उसने अपना बेग चैक किया जो उसमें रखे 80 हजार रूपए गायब मिले।
पीडित राजेश का कहने है कि उसके ताउ का बेटा भोला कुशवाह ने प्याज बेचकर एलआईसी की किस्त का भुगतान बैंक खाते में किया था। जहां पोहरी बैंक से वह इन पैसों को निकालकर लाया था। और वह इन्हें एलआईसी कार्यालय में जमा कराने ले जा रहा था। तभी आरोपीयों ने उसे अपना शिकार बना लिया।
जब इस मामले की पूरी छानवीन की तो सामने आया कि उक्त दोनों आरोपी देतखुर बछौरा गांव के कुशवाह समाज के ही थे। जिसपर सामाजिक लोगों की पंचायत बुलाई और दोनों को समाज के सामने रखा। जिसपर दोनों ने समाज के सामने ही राजेश के पैसे बापिस कर पूरे समाज में माफी मांगी और उसके बाद यह मामला रफा दफा हो गया।