डॉक्टरों की लापरवाही ने ली है मेरी मां की जान: बेटे ने SP कलेक्टर और CMHO से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां फिजिकल थाना क्षेत्र के फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली 45 साल की महिला की 31 मार्च की रात जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मंगलवार को महिला के बेटे ने कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ से अस्पताल स्टाफ पर बदसलूकी और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। उसने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बेटे का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते उसकी मां की जान गई है।
जानकारी के अनुसार फक्कड़ कॉलोनी के रहने वाले बृजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 31 मार्च की रात 1 बजे मां को सीने में दर्द उठा था। रात डेढ़ बजे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां काउंटर पर भर्ती का पर्चा बनाने में ड्यूटी स्टाफ ने 20 मिनट लगा दिए। स्टाफ ने उन्हें आईसीयू में भर्ती नहीं करते हुए मेडिकल वार्ड में जमीन पर लिटा दिया। मां की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से उचित उपचार की फरियाद लगाई, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों ने इलाज नहीं करते हुए अभद्रता की।
बृजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सुबह 7 बजे मां की मौत हो गई। उपचार में बरती गई लापरवाही की शिकायत सिविल सर्जन से की तो हमसे अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही मां के शव को बाहर फिंकवाने के बात कही। मां की मौत उपचार में बरती गई लापरवाही के चलते हुई है। इसलिए डॉक्टर, स्टाफ और नर्स पर कड़ी कार्रवाई हो।