कोतवाली TI ने जारी किया CMO को पत्र, कहा गाडी के कागजात लाकर दिखाएं

शिवपुरी। आज शहर कोतवाल का एव पत्र शिवपुरी में शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाली टीआई ने नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखते हुए कहा कि विगत दिनों से समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि आपके द्धारा शासकीय वाहन बिना नंबर की टाटा सफारी गाडी का उपयोग किया जा रहा है। जिसके संबंध में थाना कोतवाली में भी कार्यवाही के लिए आवेदन प्रत्र भी प्राप्त हुआ है।
कोतवाली टीआई ने आगे लिखते हुए कहा है कि आप शासकीय वाहन टाटा सफारी बिना नंबर की गाडी के दस्ताबेज रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य कागजात आवश्यक रूप से थाना कोतवाली शिवपुरी में प्रस्तुत करें जिसपर से उचित कार्यवाही की जा सके। इस पत्र के बायरल होने के बाद अब नगर पालिका की और से क्या जबाब आता है इसका इंतजार है।

Advertisement