माधव नेशनल पार्क की सीमा लांघकर शहर में आ गई नील गाय, रेस्क्यू करने में सफल नहीं हुई टीम, अब किया जाएगा ट्रेंकुलाईज

शिवपुरी। आज शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की सीमा लांघकर आई एक नीलगाय को आज सुबह फिजिकल क्षेत्र में विचरण करते हुए आज सोमवार की सुबह देखा गया था। दिन की शुरुआत होते ही लोगों की भीड़ से घबराई नीलगाय दोपहर से ही फिजिकल क्षेत्र के पीएचई विभाग की पानी की टंकी के पास शांति लाल के बाड़े में बैठ गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची नेशनल पार्क की टीम नीलगाय का रेस्क्यू करने में बिफल रही। इसके बाद अब माधव नेशनल पार्क की एक टीम को नीलगाय की पहरेदारी पर लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक़ नीलगाय के रेस्क्यू के लिए कूनों नेशनल पार्क से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। जिनके ओर से नीलगाय को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मौके पर मौजूद टीम नीलगाय के जंगल की ओर जाने का इंतजार भी कर रही है।
Advertisement