शादी समारोह से लौट रहे युवक के साथ दो लोगों कर दी जमकर मारपीट घटना CCTV कैमरे में कैद

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां दो लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट किए जाने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वहीं मारपीट का शिकार हुए युवक ने आरोपियों पर जबरन बंधक बनाकर फिरौती में 1 लाख रुपए मांगने और शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाकर पिछोर की जगह बामौरकला थाने के दलाल के माध्यम से 35 हजार रुपए बसूलने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पिछोर थाना प्रभारी को जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गिन्नी राजा उर्फ गोलू राजा पुत्र महेन्द्र सिंह चौहान निवासी सालौरा थाना पिछोर ने बताया कि कल रात्रि लगभग 9 बजे पिछोर शादी समारोह में गया था उसी बीच रास्ते में नरिया मोहल्ला पिछोर में शराब पीकर आए मंगल लोधी निवासी ग्राम राजपुर और राहुल केवट निवासी ग्राम मनका ने उसे पकड़ा और मारपीट कर शराब गोदाम पर ले जाकर बंधक बना लिया फिर मुझसे फिरौती के नाम पर 1 लाख रुपए मांगे नहीं देने पर बामौरकला थाने में शराब तस्करी के झूठे केस में बंद करा दिया।
इसके बाद मैं थाना बामौरकला में एक दलाल को 35 हजार रुपये देकर में छूटकर आया मेरी मोटरसाईकिल अभी भी थाना बामौरकला में रखी है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *