हिट एंड रन: सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे मां बेटे को उड़ाकर ट्रोला लेकर भागा चालक, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक

शिवपुरी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दिन जहां सुबह परिवार खुशियां मना रहा था। पर शाम होते ही वह परिवार मातम में डूब गया। ताजा मामला खोड़ चौकी क्षेत्र के धाय महादेव मंदिर चौराहे के पास का है।

जानकारी के अनुसार भरत लोधी पुत्र वृगभान लोधी निवासी बरखेड़ा थाना मायापुर खैर बास थाना पिछोर से गोदी कार्यक्रम में शामिल होकर साम 7 बजे घर वापस आ रहा था इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल वाहन से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान एक 18 पहिया ट्रोला वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची परंतु तब तक ट्रोला वहां टक्कर मार कर मौके से भाग चुका था। पुलिस के द्वारा शब का पीएम साथ ही सीसीटीवी के आधार पर 18 पहिया घोड़ा वाहन की तलाश की जा रही हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *