UP से 2400 लीटर डीजल भरकर मध्यप्रदेश में बेचने कि फिराक में आया था चंदेरी का युवक, पुलिस ने दबौचा, मामला दर्ज

शिवपुरी । खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां भौंती पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जहां पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 2400 लीटर डीजल के साथ युवक को पकड़ा जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यूपी से डीजल लाकर मध्यप्रदेश में बेचने की तैयारी में है मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी संजय मिश्रा द्वारा कार्यवाही को अंजाम देते हुए पड़ताल की तो एक युवक विरमान पाल निवासी चंदेरी जो कि एक लोडिंग बाहन से 12 ड्रम डीजल भरकर यूपी से लेकर मध्यप्रदेश में आया था जिसे भौंती थाना पुलिस ने पकड़ लिया।
बताया गया है कि युवक यूपी के ईसागढ़ से डीजल भरकर लाया था जिसमें कुल 2400 लीटर डीजल पाया गया। भौंती थाना पुलिस ने डीजल को जप्त कर आरोपी पर आई पी सी की धारा 285 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है