बेडिया जाति की होने की मिल रही है सजा: शान से जीना चाहती है आशा कार्यकर्ता और उसकी बेटी,गांव के दबंगों की उनपर गंदी नजर

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक महिला ने अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर गांव के ही दवंगों पर उन्हें प्रताणित करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि गांव के दंबंग उस पर और उसकी बेटी पर गंदी नजर रखते है और वह उसके साथ जबरन संबंध बनाने का दबाब डाल रहे है। जिसके चलते वह दोनों मानसिक रूप से परेशान है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बल्हेरा गांव की आशा कार्यकर्ता ने बताया कि वह गरीब महिला है और गांव में रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। इसी गांव का रहने वाला शिवसिंह ऊर्फ गुटहन यादव मुझसे कहता है कि तुम बेडिया जाति की हो तुम्हारे समाज में तो धंधा होता है मेरे साथ संबंध वनाओं नहीं तो जवरन पकड़ कर ले जाउगा रास्ते में मेरा हाथ पकड़कर झूमाझटकी करता है और गलत इरादे से मेरे शरीर को टच करता है।
पीडिता ने कई बार उससे कहा कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार मत करो में ऐसी महिला नहीं है। मैंने इसकी शिकायत उसके घर वालों से भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला बीते रोज उसने मेरी बेटी के साथ भी गंदी हरकत की जब वह घास का गट्ठा लेकर आ रही थी। पीड़ित मां बेटी ने सोमवार को इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है।
