नगर पालिका बनी अखाड़ा: नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने दर्जनभर से अधिक पार्षदों ने CM के नाम लिखी पाती

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी अब राजनीतिक अखाड़ा बन चुकी है जहां एक पार्षद गुट सीएमओ के पक्ष में रहकर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं और दूसरा पार्षद गुट भी नगरपालिका को राजनीतिक अखाड़ा में तब्दील करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। बीते रोज नप के एक पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचा है। पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य मंत्री मोहन यादव,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी,संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा के लिए शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन को एक आवेदन देकर शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। इस दौरान भारी अनमितायों का आरोप इस आवेदन पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए गए हैं।

देखा जाए ठीक कल शाम को ही महिला पार्षद और सीएमओ के बीच हुए विवाद में सीएमओ केशव सिंह सगर को हटाया गया था। यह हाईवोल्टेज ड्रामा भी चर्चा का बिषय बना हुआ है बहीं एक ओर नपाध्यक्ष को हटाने की मांग भी मुख्यमंत्री और नगर प्रशासन मंत्री सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं को आवेदन देकर की गई है।

बता दें कि एक दर्जन से अधिक पार्षदों साइन एवं सील इस आवेदन पत्र में लगे हुए हैं यह आवेदन पत्र वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती नीलम बघेल के लेटर हेड पर है इस आवेदन में नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज ब्यास से लेकर कांग्रेस के भी पार्षदों के साइन एवं सील है बीते रोज इस प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में मुख्यमंत्री से लेकर संगठन महामंत्री तक मैराथन दौड़ कर यह आवेदन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तक पहुंचाया और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने पुरजोर माँग की है।

गौरतलब है कि शिवपुरी में चल रहा गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है शिवपुरी नगर पालिका राजनीतिक अखाड़ा में पूर्ण रूप से तब्दील हो चुकी है जिसका कामयजा अन्य भुगत रहे है फिलहाल नगर पालिका पार्षदों को मुख्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *