अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस को कंटेनर ने मारी टक्कर : दर्जनों यात्री घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

शिवपुरी। खबर फोरलेन हाइवे से आ रही है जहां तेलंगाना से अयोध्या जा रही एक टूरिस्ट बस का मोहना थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक्सीडेंट हुआ है जिस बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को मोहना ग्वालियर और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि रोंग साइड से आ रहे केन्टर ने श्रद्धालुओं से भरी बस में टक्कर मारी है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची मोहना थाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मोहना अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को ग्वालियर और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि यह हादसा फोरलेन के समीप बलराम होटल के पास हुआ है। सुबह 6 बजे की घटना बताई जा रही है पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
Advertisement