बिना रॉयल्टी के गिट्टी भरकर ले जा रहे 3 डम्परों को पुलिस ने किया जब्त

शिवपुरी। खबर जिले की कोलारस से आ रही है जहां पुलिस ने आज शुक्रवार को अवैध गिट्टी भरे सड़क पर दौड़ रहे 3 डंपर की जब्ती की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों डम्परों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस थाना पुलिस ने बदरवास क्षेत्र के बामौर क्रेसर से भरकर लाई जा रही गिट्टी से भरे तीन डंपरों की रॉयल्टी चेक की गई थी। लेकिन किसी के पास रॉयल्टी नहीं मिली। इसके चलते तीनों डंपरों को जब्त पर प्रकरण पंजी बद्ध किया गया है। एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि लगातार बामौर के ग्रामीणों द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत दर्ज कराई जा रही थी। ग्रामीण इन माफियाओं द्वारा ब्लास्टिंग कर किए जा रहे अवैध खनन से परेशान थे।

बता दें कि कोलारस पुलिस ने रॉयल्टी न होने के चलते आज तीन डंपर MP07HB7111, MP07HB9327 और MP33H2146 को पकड़ा है। लेकिन एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट से खुलासा हुआ है इनमें से दो डंपर मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे थे। इनमें एक डंपर देवराज एसोसिएट फर्म के नाम है।

बता दें कि डंपर क्रमांक MP07HB7111 का इंश्योरेंस सितंबर 23 को ही खत्म हो चुका है साथ ही डंपर की फिटनेस नवंबर 23 को एक्सपायरी हो चुकी है। इसी क्रम में डंपर क्रमांक MP07HB9327 का इंश्योरेंस अप्रैल 2020 को ही खत्म हो चुका है साथ ही फिटनेस दिसंबर 2023 को एक्सपायरी हो चुकी है। वहीं पकड़े गए डंपर क्रमांक MP33H2146 का इंश्योरेंस वर्ष 2019 के बाद कराया ही नहीं गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *