अकेली महिला देख घर में घुसा पड़ोसी: महिला के साथ मारपीट, बरसाए पत्थर,जमकर मचाया उत्पाद, पुलिस नही सुन रही SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दबरा में रहने वाले एक परिवार के साथ पड़ोसी ने रंजिशन उसके घर में पथराव कर दिया और महिला के साथ मारपीट कर दी। पथराव के दौरान घर पर महिला अकेली थी बांकि परिजन खेत पर गए हुए थे। घर अकेली महिला के चोटिल होने के बाद परिजनों ने करैरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन सुनवाई न होने के चलते आज पुलिस अधीक्षक से आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार परमेश्वर दास पाल पुत्र किशनलाल पाल निवासी दबरा थाना करैरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने गांव में ही बटाई से खेती ले रखी है। जिसके कारण उसका पड़ोसी उससे रंजिश रखता है।बीते दिनांक 31 दिसंबर 2023 को वह खेत पर गया हुआ था। एवं उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी हनुमंत लोधी पुत्र नारानजू लोधी द्वारा उसकी पत्नी पिंकी पाल को घर पर अकेला पाकर घर में घुसा और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट कर दी और रोकने पर घर में पत्थर फैंककर उत्पाद मचाने लगा। जिससे फरियादी की पत्नी को चोटें आई।
पीडित ने बताया कि आरोपी ने पिंकी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी है और आए दिन परेशान करता है। जिसकी शिकायत उसने थाने पर दर्ज कराई पर सुनवाई ना होने के चलते आज एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। फरियादी ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का है जिसके ऊपर पूर्व में कई प्रकरण दर्ज है फरियादी परमेश्वरदास पाल ने एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाही करने को लेकर मदद की गुहार लगाई है।