पत्थरों की दीवार पर चढ़ने के बाद राकेश के सिर पर चढ़ा ट्रेक्टर : टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां दुल्हारा गांव के पास एक ट्रैक्टर पर सवार 40 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर से गिरने और उसके सिर के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि इस घटना में दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक मृतक को मौके पर छोड़ घटना स्थल से ट्रैक्टर सहित भाग गया। जिससे कई घंटों तक शव रास्ते मे ही पड़ा रहा। परिजनों को सूचना लगने वाले इसकी सूचना बैराड़ थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद बुधवार के देर शाम घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार दुल्हारा का रहने वाला 40 वर्षीय राकेश गांव के रहने वाले शम्भू ओढ़ के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर बुधवार की दोपहर निकला था। इसी दौरान शम्भू ओढ़ ने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए पत्थरों की कोटरी पर चढ़ा दिया था। जिससे ट्रैक्टर पर बैठा राकेश आदिवासी ट्रैक्टर से गिरकर ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया था।
सिर के ऊपर से टायर निकलने के चलते राकेश की मौत हो गई थी। घटना के बाद शम्बू ओढ़ ट्रैक्टर सहित फरार हो गया था। यह घटना कुछ दूर घास काटकर घर ले जा रहे ऊदल सिंह आदिवासी के सामने घटित हुई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।