रेलवे ट्रेक पर मिला अधेड़ व्यक्ति का शव : रेल से घिरकर मौत होने की आशंका

शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहां रातौर के पास गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि रातौर के पास रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिलने का पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है। हुलिया से मृतक मजदूर लग रहा है। जिसकी उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच है। संभावना जताई जा रही है कि रेल से गिरकर इसकी मौत हुई होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *