गाय को बचाने के फेर में गुमटी में जा घुसी CAR

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के समसपुर तिराहे पर से आ रही है जहां बुधवार को एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे संचालित चाय की गुमठी में घुस गई। गनीमत रही कोई भी व्यक्ति कार की चपेट में नहीं आया।

इस घटना में कार के ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। वहीं चाय की गुमटी व झोपड़ी में कार के घुसने से नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के लोगों ने तुरंत ड्राइवर को कार से निकाला। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अपने गांव आंकुर्सी से बछौरा गांव जा रहा था। तभी शिवपुरी पोहरी रोड़ समसपुर तिराहे के पास अचानक कार के आगे गाय आ जाने से कार बेकाबू होकर सड़क किनारे रखी चाय की गुमठी और झोपड़ी में घुस गई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *