रोजगार सहायक एकजुट होकर SP के पास पहुंचे और बोले सरपंच ने झूठी FIR कराई है

शिवपुरी। खबर जिले के एसपी ऑफिस से आ रही है जहां ग्राम रोजगार सहायकों ने आज एकजुट होकर सतनबाड़ा थाने में महिला सरपंच द्वारा दर्ज कराई गई सतनबाड़ाखुर्द के रोजगार सहायक के खिलाफ एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को शून्य करने की मांग को लेकर एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के आनुसार ग्राम रोजगार सहायक संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि सतनवाड़ाखुर्द में रोजगार सहायक अतिबल धाकड़ पदस्थ हैं। सतनवाड़ा की सरपंच विद्याबाई ने झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। पंचायत में फर्जी कार्य पर राशि आहरण करने के लिए दबाब बनाया गया है।
ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ऐसा न करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। ऐसी घटना लगातार रोजगार सहायकों के साथ घट रही हैं। एसपी से निष्पक्ष जांच कर एफआईआर निरस्त करने की मांग की है।
सतनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सतनवाड़ा खुर्द की महिला सरपंच विद्यावाई आदिवासी के अनुसार ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट जाकर रोजगार सहायक अतिबल धाकड़ की आवास योजना में गड़बड़ी करने की शिकायत की थी।
शिकायत से नाराज होकर रोजगार सहायक ने आदिवासी महिला सरपंच के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद महिला सरपंच की शिकायत पर सतनवाड़ा थाना पुलिस ने रोजगार सहायक पर मारपीट के साथ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।