अचानक भरभराकर जमींदोज हो गया प्राथमिक विद्यालय, गनीमत रही कि हादसा रात को हुआ,दिन में बच्चे पढते है

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास ब्लॉक के छोटी घुरवार प्राथमिक विद्यालय से आ रही है। जहां बीती रात्रि प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग भरभराकर धरासाई हो गई। इस मामले की सूचना उस समय लगी जब छात्र और टीचर स्कूल पहुंचे। गनीमत रही कि यह घटना रात को घटित हुई। अगर दिन में घटित होती तो बडा हादसा हो सकता था। क्योकि इसी बिल्डिंग में विद्यालय संचालित किया जाता है।

जानकारी के अनुसार आज छोटी घुरवार में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक स्कूल के समय 10 बजे पढ़ाने पहुंचे थे लेकिन उन्हें भवन धरासाई मिला। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजभान सिंह यादव ने बताया कि सुबह विद्यालय का भवन धरासाई मिला। प्रभारी प्राचार्य बताया कि उक्त भवन 35 वर्ष पुराना था। जिसमें एक हॉल और दो कमरे थे। भवन जर्जर होने की बजह से बच्चों की कक्षाएं लगाना बंद कर दिया था।

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पिछले कुछ सालों से धरासाई हुए भवन के सामने एक कक्ष में कक्षाएं लगाते हुए आ रहे हैं इसी कक्ष में विद्यालय से संबंधित दस्तावेज रखे गए हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2011 में पंचायत की ओर से भी विद्यालय के लिए एक ओर भवन बनवाया गया था। वह भी जर्जर हाल में हैं। धरासाई हुए भवन और पंचायत भवन के मेंटिनेंस के कार्य से संबंधित पत्र विभाग को लिखे गए लेकिन कोई जबाव नहीं आया था।

बता दें कि इस विद्यालय में 64 बच्चे दर्ज है। जिन्हें विद्यालय में बचे एक कमरे में कुल तीन शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है। इस गांव में बच्चों की कक्षाएं विद्यालय के एक मात्र कमरे सहित गैलरी और पास बने मंदिर के टीनशेड में सालों से लगती हुई आ रहीं है। इसके बावजूद विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गनीमत रही की विद्यालय का भवन रात में धराशाई हुआ। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *