पत्नि के चरित्र पर संदेह करना पड़ा भारी: सालों ने जीजा को पीटा, दुखी जीजा ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां ससुराल गए एक युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करना और नहाकर खाना बनाने की कहना मंहगा पड़ गया। इसी बात से हुए विवाद में सालों ने अपने जीजा को पीट दिया। ससुराल में मारपीट के दुखी होकर युवक ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने के बाद युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक करैरा कस्बे के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के दादा की मौत के बाद वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल बैरागढ़ गया था। इलाहाबाद अस्थि विसर्जन करवा कर रविवार को वह अपने सालों के साथ ससुराल वापस लौटकर आया था।

युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को नहाकर खाना बनाने के साथ ही साले के साले के साथ संबंध होने की बात कह दी थी। यही बात उसने मेरे साले के साले ने अपने जीजा से कह दी थी। इसी बात को लेकर ससुराल में बहस हो गई थी। मैने अपने साले और साले के साले व पत्नी से कसम खाने की बात कह दी थी। इसी बात से नाराज होकर मेरे साले और उसके साले ने मेरी ससुराल में लाठियों से मारपीट कर दी थी।

युवक ने बताया कि इसके बाद वह अपनी ससुराल में जहर खाकर अपने घर करैरा वापस आ गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसके जीजा ने पहले करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *