2 BIKES में हुए एक्सीडेंट में एक की मौत : शव को लेकर देहात थाने पहुंचे परिजन, पत्थर पटककर मार डालने का आरोप

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीते रोज सुजवाया गांव का रहने एक गुर्जर परिवार शव लेकर पहुंचा और गांव के दूसरे गुर्जर परिवार पर पत्थर पटककर मारने के आरोप लगाते हुए ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की। बता दें कि सुजवाया गांव में 23 जनवरी को 2 बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक चालक घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राम नाथ गुर्जर उम्र 50 साल और अमर सिंह उम्र 50 साल एक्सीडेंट के बाद घायल हुए थे। जिसमें 24 जनवरी को अमर सिंह को ग्वालियर रेफर कर दिया था। जहां आज अमर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का ग्वालियर में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर देहात थाना पहुंच गए थे।
मृतक के भतीजे ने बताया कि उनका गांव के रामनाथ गुर्जर से जमीनीं विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते 23 जनवरी को उसके चाचा अमर सिंह की बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया था। इसके बाद रामनाथ गुर्जर, श्री निवास गुर्जर और राम निवास गुर्जर में पत्थर पटक दिए। जिससे उसके चाचा की मौत हो गई। इसी की शिकायत और आरोपियों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर देहात थाना शव लेकर पहुंचे हैं।
इस मामले में देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है शुरुवाती विवेचना में दो बाइकों की भिड़ंत का मामला दर्ज किया गया था। अमर सिंह की इस मामले में मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसी हिसाब से धाराओं में इजाफा किया जाएगा।