SHIVPURI में 4 दिन पहले ही छुट्टी पर आए CRPF जवान की मौत : हार्ट-अटैक की आशंक

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरगांव से है जहां छुट्टी पर आए हुए सीआरपीएफ जवान की अचनाक मौत हो गई है। बताया गया है कि सीआरपीएफ का जवान बिस्तर से उठा और गिर गया। जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। हार्ट अटैक की आशंका बताई है हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बामौर गांव के रहने वाले विनोद पाल उम्र 36 साल छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 211 बटालियन में थे। परिजन ने बताया कि विनोद की डयूटी लोकसभा चुनाव में लगनी थी। इससे पहले वे 27 दिन की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। रविवार करीब सुबह 6 बजे विनोद ने पत्नी रामसखी से चाय मांगी। रामसखी चाय देने पहुंची तो विनोद बिस्तर से खड़े होते ही गिर गए।

बहीं परिवार का कहना है कि विनोद को दिल का दौरा पड़ा था। शिवपुरी के सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण थपलेयाल ने बताया, पोस्टमॉर्टम के बाद जवान का पैतृक गांव बामौर में अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया जाएगा। विनोद पाल कुल चार भाई हैं। विनोद की शादी 2005 में हुई थी। उनके दो बेटे और एक बेटी है। शादी के बाद साल 2011 में विनोद सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। चार दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *