नकल माफियाओं के आगे प्रशासन ने टेंके घुटने,लोकल के प्राचार्य को बनाया प्रभारी,पब्लिक ने की कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। खबर नकल माफियाओं से जुडी हुई है। जहां जिले में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बैराड क्षेत्र रहता है। यहां नकल माफिया इतने सक्रिय है कि पूरे प्रदेश से यहां छात्र छात्राओं को नकल के नाम पर एडमीशन दिया जाता है और उसके बाद यहां खुलेआम प्रशासन को ठेंगा दिखाकर नकल माफिया नकल कराने में कामयाब हो जाते है। जिसके चलते हालात यह कि यह माफिया यहां परीक्षा में ड्यूटी भी अपने हिसाब से अपने जुगाड बाले शिक्षकों को लगबा लेते है जिसके चलते यहां खुलेआम नकल को अंजाम दिया जाए।

इस बार भी हालात यह है कि बैराड क्षेत्र के गोवर्धन और भटनावर केन्द्र नकल माफियाओं का गढ बना हुआ है। अब बात करें गोवर्धन केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष लोकल का प्रभारी प्राचार्य गोवर्धन को बनाया गया है और इसी केंद्र पर गोवर्धन विद्यायल जेएसके के 7 शिक्षक भटनावर परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक का कार्य करेंगे शेष पर्यवेक्षक जेएसके गाजीगढ़ एवम् बैराड़ संकुल के लगाए गए है। सभी पर्यवेक्षक वैराड संकुल के बनाए गए है। जबकि माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड का नियम है कि दूसरे संकुल के पर्यवेक्षक नही होना चाहिये।

ऐसे समझें माफियाओं का पूरा काला खेल
दरअसल बैराड में संचालित प्रायवेट स्कूल छात्र और छात्राओं को नकल का झांसा देकर अपने स्कूलों में एडीमशन कराते है। जिसमें नकल के नाम पर यह माफिया मोटी फीस बसूलते है। उसके बाद शुरू होता है इनका काला खेल। यह माफिया फिर विभाग में अपनी सेंटिंग करने में जुटते है। जिसके चलते इन माफियाओं द्धारा सेंटर बनाने की जुगत लगाई जाती है। जब सेंटर यानी परीक्षा केन्द्र की सेंटिंग बन जाती है तो इन परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगबाने के प्रयास मेें जुटते है।

हालात यह है कि बैराड के स्कूल का परीक्षा केन्द्र भटनावर को बनाया गया है। जिसमें दोंनों का संकुल चैंज हो गया। परंतु अब माफिया यहां नकल कराने के लिए बैराड क्षेत्र के गोवर्धन,गाजीगढ और बैराड क्षेत्र के शिक्षकों की यहां ड्यूटी लगाई जाती है जिससे यह माफिया नकल कराने में कामयाब हो जाते है। इस मामले की शिकायत पब्लिक ने कलेक्टर से करते हुए इन केन्द्रों पर शिक्षकों को बदलने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *