जब सैंया कोतवाल तो डर किस बात का: पब्लिक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का डर, जिम्मेदारों की गाड़ियां बिना प्लेट के दौड़ रही है

शिवपुरी। आपके एक कहावत तो सुनी होगी कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर किस बात का यह बात शिवपुरी प्रशासन में चरितार्थ होती दिखाई दे रही है। एक तरफ तो विभाग द्वारा लोगों को कार्यवाही का भय दिखाकर सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की नंबर प्लेट बदलवाने में जी जान से जुटा हुआ है दूसरी ओर सरकारी महकमा इन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ियों से फर्राटे मार रहा है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाए जाने का आदेश उच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2023 को दिए थे। जिसका पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग ने पहले 15 दिसंबर और फिर 15 जनवरी तक तारीख बढ़ा दी थी। यह तारीखें इसलिए बढ़ाई गई थीं, क्योंकि एक ही डीलर पर काम है तथा नंबर प्लेट हजारों की संख्या में हैं। अब अंतिम तारीख को निकले हुए भी 16 दिन गुजर गए, तथा इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन ने तो पूरी चिंता से अपने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या तो बनवा ली है, या फिर बनकर आने वाली है। इसके उलट जब आज अधिकारियों के वाहनों पर नजर डाली तो उनमें वो ही सादा पुरानी नंबर प्लेट लगी हुई है, लेकिन उसके ऊपर नेमप्लेट लगी होने से उनके वाहनों को चेकिंग से दूर रखा गया है, जबकि आमजन से वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर जुर्माने की वसूली की जा रही है
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर तहसीलदार की गाड़ी में भी सादा नंबर प्लेट लगी थी। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ीं अपर कलेक्टर, सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के वाहनों की नंबर प्लेट भी सादा ही थीं। इसके अलावा नगरपालिका अध्यक्ष की गाड़ी पर भी सादा नंबर प्लेट ही लगी हुई थी। इसके बाद पत्रिका टीम जब एसपी ऑफिस परिसर पहुंची तो यहां खड़ी एडीशनल एसपी व सीएसपी के वाहनों पर भी सादा नंबर प्लेट ही लगी हुई थी।
जिले के अधिकांश शासकीय विभागों में अनुबंधित प्राइवेट वाहन हैं, जो किराए पर लगाए गए हैं। ऐसे में वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाएं। लेकिन शिवपुरी जिले में शासकीय अधिकारियों के लिए लगाए गए किराए के वाहनों में भी यह नंबर प्लेट पूरी तरह से नदारद है। वाहन मालिक इसी बात पर रुतबे में है कि उसके वाहन में साहब घूम रहे हैं, तो फिर कौन रोकेगा..?।
इनका क्या कहना है…
हमारी गाड़ी तो अनुबंधित है तथा वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की जिम्मेदारी वाहन मालिक की है। फिर भी हम जल्द ही उससे संपर्क करके वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएंगे। इस कार्य में अब कोई देरी नहीं होगी।
सिद्धार्थ शर्मा, तहसीलदार शिवपुरी
हमने इस संबंध में पत्राचार किया था तथा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनकर ग्वालियर आ गई हैं। हम जल्द ही उन्हें ग्वालियर से मंगवाकर वाहनों में लगवा लेंगे। चूंकि यह शासकीय वाहन है, इसलिए भोपाल स्तर से ही यह बदलाव हो रहा है।
संजीव मुले, एएसपी शिवपुरी
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो सभी वाहनों पर लगनी हैं। पुलिस के वाहनों में भोपाल से ही नंबर प्लेट लगाई जानी हैं। अब तो समय सीमा भी निकल चुकी है तथा हमने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रंजना कुशवाहा, आरटीओ शिवपुरी