छोटे भाई की जमीन पर कब्जा करना चाहता है मझला भाई: छोटे भाई और उसकी पत्नी को मझले भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है। जहां पायगा गांव में जमीनी विवाद में मझले भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई और उसकी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। अपने चाचा को बचाने आये बड़े भाई के बेटों और उसकी बहू के साथ भी मारपीट कर दी गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मायापुर थाना पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिए है।

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय जवाहर गिरी गोस्वामी ने बताया कि उसकी पत्नी को संतान नहीं हुई। वह भाई है तीनों भाइयों में जमीन का बटवारा हो चुका है। मेरी व मेरी पत्नी लक्ष्मी की सेवा मेरे बड़े भाई के लड़के करते हैं। इसी के चलते मेरे मझले भाई महेंद्र गिरी को शंका है कि में अपनी जमीन मेरे बड़े भाइयों के बेटों के नाम कर दूंगा। इसी बात से मेरा मझला भाई महेंद्र मुझसे रंजिश रखने लगा था।

बताया कि पिछले कुछ माह से मेरी जमीन पर महेंद्र ने कब्जा भी कर लिया था। उस कब्जे की जमीन पर मेरा सामान भी रखा था। जिसे उठाने के लिए पुलिस की मदद भी मांगी थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद महेंद्र ने मेरा सामान जमीन से उठाने देने को राजी हो गया था। बीते रोज में अपनी जमीन पर सामान उठाने गया था। लेकिन मेरे भाई महेन्द्र गिरि और उसके बेटे सालिकराम ,भरत गिरि, सोनू गिरि ने मुझ पर हमला बोल दिया। मेरे पीछे ही मेरी पत्नी लक्ष्मी, भतीजी बहु लली, भतीजे ओम गिरि ,राजेश गिरि ,राहुल गिरि,भान गिरि ,पप्पू गिरि,हरीराम गिरि आये तो इन चारों लोगों ने उनकी भी लाठी कुल्हाडियों से मारपीट कर दी।

बता दें कि महेंद्र गिरी की और से अपने छोटे भाई और उसके भतीजों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मायापुर थाना में दर्ज कराई है। मायापुर थाना पुलिस ने महेंद्र गिरी पक्ष की शिकायत पर जवाहर गिरी, राजेश गिरि,भान गिरी, बंटी गिरी, पप्पू गिरी, रामराज लोधी के खिलाफ वहीँ जवाहर गिरी की शिकायत पर महेंद्र गिरी,सालिकराम गिरी,भारत गिरी,सोनू गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *